भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 56 लाख से अधिक


नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा चला जा रहा हैं, कोविड-19 के एक दिन में 83,347 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56 लाख से अधिक हो गई है। वहीं 45 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। बुद्धवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्वास्थ्य मंत्रालय ने को बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.25 प्रतिशत हो गई है।


हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 56,46,010 हो गए है, और वहीं, 1,085 लोगों की मौत के बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 90,020 हो गई। देश में अब तक कुल 45,87,613 लोग संक्रमणमुक्त हो गए हैं।


स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9,68,377 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 17.15 प्रतिशत है।


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 सितम्बर तक कुल 6,62,79,462 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, इनमें से 9,53,683 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।