मुंबई में पानी से भरे लिफ्ट में फंसने से 2 वाचमैनों की मौत


मुंबई:मुंबई में एक लिफ्ट में पानी भर जाने के कारण उसमें फंसे दो वाचमैन की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बतताय कि वाचमैन सुबह 8 बजे के आसपास अग्रीपाड़ा के नैथानी रेजिडेंसी भवन में पानी से भरे कॉम्पलेक्स में पानी की आपूर्ति को बहाल करने के लिए जल भरे तहखाने में गए थे, लेकिन वे बढ़ते पानी में वहां फंस गए, और बाहर नहीं निकल पाए जिससे उनकी मौत हो गई


अग्रीपाड़ा पुलिस थाना के अधिकारी ने कहा, "जान बचाने के लिए दोनों इमारत की लिफ्ट में चले गए और उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन लिफ्ट में भी जल का स्तर बढ़ने के कारण वे बाहर निकले में असमर्थ रहे।"


उन्होंने कहा, "लिफ्ट में पानी भरता देख वाचमैन ने सुरक्षा अलार्म बजाया, लेकिन जलभराव के कारण मदद करने के लिए सोसाइटी के लोगों को पहुंचने में देरी हुई। तब तक दोनों की मौत हो गई।"