नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में बुधवार की शाम एक दवा कंपनी के परिसर में भीषण आग लग गयी। आग लगते ही कंपनी में काम कर रहे लोग बाहर निकल गए , दमकल की 10 गाड़ियां आग पर कबू पाने में लगी रही हैं।
कंपनी में आग लगते वहां काम करने वाले लोगों ने बाहर भागर कर किसी तरह अपनी जान बचाई. नोएडा के मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 59 में स्थित दवा बनाने वाली कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंस के परिसर में आज शाम आग लग गयी।
दमकल विभाग के प्रमुख ने बताया आग पर काबू पानी की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि कंपनी में काम कर रहे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है।